scorecardresearch

Surat Organ Donate: 5 दिन के नवजात ने कैसे बचाई 5 बच्चों की जिंदगी, जानिए क्या है मामला

दुनिया में आने के पांच दिनों के अंदर श्याम नाम का नवजात अंगदान के जरिए 6 बच्चों को जीवनदान देने वाला भारत का पहला और दुनिया का दूसरा बच्चा बन गया है. ये घटना गुजरात के सूरत शहर की है. मूल रूप से अमरेली जिले के रहने वाले हर्षभाई और चेतनाबेन संघाणी नाम के दंपति के यहां 13 अक्टूबर को एक बच्चे का जन्म हुआ था. जन्म के बाद बच्चे में किसी तरह की हलचल नहीं होने पर नवजात को वेंटिलेटर पर रखने का फैसला किया गया. इसके बाद भी सेहत में सुधार नहीं होने पर बच्चे को महज 120 घंटे बाद ब्रेन डेड घोषित कर दिया गया. बच्चे के मां-बाप को अंगदान की अहमियत समझाई गई. दुनिया से जाते-जाते श्याम नाम के इस नवजात ने 5 बच्चों को नई जिंदगी दे दी. बच्चे की 2 किडनी, 2 आंखे, स्पीलन और लिवर दान किया गया.

Parents of 5 days old newborn child donated his organ to 5 children in Surat. Parents of a child took decision to donate organ after the infant was declared brain dead by the doctor.