scorecardresearch

Mumbai-Ahmedabad Bullet Train: बुलेट पथ पर अब बुलेट ट्रेन का इंतजार, गुजरात में 6 नदियों पर 100 किमी का हुआ पुल निर्माण

मुंबई-अहमदाबाद बुलेट ट्रेन का काम तेजी से चल रहा है. इस प्रोजेक्ट में करीब ढाई सौ किलोमीटर में पिलर बनाए जा चुके हैं. जिस रफ्तार के साथ इस प्रोजेक्ट पर काम हो रहा है. माना जा रहा है कि, अब अगस्त 2026 तक बुलेट ट्रेन के पहले चरण का काम पूरा हो जाएगा. जिसमें सूरत से बिलिमोरा तक देश की पहली बुलेट ट्रेन चलने लगेगी.

The work of bullet train project between Ahmedabad and Mumbai is going on at a fast pace. Union Railway Minister Ashwini Vaishnav has also shared a video related to this.