गंगोत्री हाइवे उत्तराखंड में उत्तरकाशी के एक बड़े इलाके में रहने वाले लोगों के लिए, किसी लाइफलाइन से कम नहीं है. बर्फबारी के मौसम में ये सड़क बर्फ से लद जाती है. जिंदगी दाना-पानी और इलाज के लिए तरसने लगती है...तब बीआरओ, यानी सीमा सड़क संगठन के जवान, उत्तरकाशी की सड़क से बर्फ हटाकर जीवन की रफ्तार लौटाते हैं. इंजीनियरों के साथ जवान, जवानों के साथ मजदूर, सभी कंधे से कंधा मिलाकर हाइवे से बर्फ हटाते हैं, ताकी लोगों को किसी मुश्किल हालात का सामना ना करना पड़े. देखें ये खास रिपोर्ट.
Gangotri Highway is a lifeline for people living in a large area of Uttarkashi in Uttarakhand. During the snowy season, this road gets laden with snow. Then the BRO, Border Road Organization personnel, returns the pace of life by removing snow from the road in Uttarkashi.