बीएसएफ़ की 73 बटालियन की तरफ से अमृतसर के अजनाला में 58वां राइजिंग डे मनाया गया. इस दौरान बीएसएफ के जवानों ने रंगारंग कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी. जवानों की ओर भांगडा डांस किया गया. जिसकी सभी ने जमकर तारीफ की. सांस्कृतिक कार्यक्रम के दौरान देश की लोकसंस्कृति से जुड़े परिधान पहनकर भी कई जवान मंच पर पहुंचे. बच्चों की तरफ से भी रंगारंग कार्यक्रम पेश किए गए. बाद में बीएसफ के अधिकारियों ने कार्यक्रम में हिस्सा लेने वाले बच्चों को पुरस्कृत किया. इस समारोह में जवानों के परिवार के लोगों ने भी हिस्सा लिया और उनका उत्साह बढ़ाया. इस दौरान बटालियन के सीओ अरुण कुमार भी मौजूद रहे. उन्होंने सरहद की रक्षा करने के कर्तव्य को जवानों का धर्म बताया.
58th Rising Day was celebrated at Ajnala in Amritsar by 73rd Battalion of BSF. During this, BSF jawans presented colorful programs. Bhangra dance was performed towards the soldiers. Which was praised by all. During the cultural programme, many jawans reached the stage wearing costumes related to the folk culture of the country. Colorful programs were also presented by the children. Later BSF officials awarded the children who participated in the programme. The family members of the jawans also participated in the ceremony and encouraged them. During this the CO of the battalion Arun Kumar was also present. He told the duty of protecting the border as the religion of the soldiers.