scorecardresearch

BSF मना रही है 57 वां स्थापना दिवस, सुपर फोर्स में होती है गिनती, देखें

BSF यानी सीमा सुरक्षा बल जो अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भारत की सीमाओं पर निगरानी का काम करने वाला सेना का प्रमुख अर्धसैनिक बल है.बीएसएफ ने अपनी सेवा से देश को गौरवान्वित होने के कई मौके दिये हैं. बीएसएफ अपना 57वां स्थापना दिवस मना रही है. ये पहला मौका है, जब बीएसएफ का स्थापना दिवस दिल्ली से बाहर मनाया गया. इस बार पाकिस्तान बॉर्डर के करीब जैसलमेर में स्थापना दिवस कार्यक्रम आयोजित किया गया. इस मौके पर गृहमंत्री अमित शाह ने बीएसएफ जवानों को सम्मानित भी किया. देखें ये रिपोर्ट.

BSF is celebrating its 57th Raising Day. This is the first time when the foundation day of BSF was celebrated outside Delhi. This time the foundation day program was organized in Jaisalmer near the Pakistan border. On this occasion, Home Minister Amit Shah also honored the BSF jawans. Watch the video to know more.