scorecardresearch

त्रिपुरा से निकली BSF की साइकिल रैली सिलीगुड़ी पहुंची, सेना में भर्ती के लिए कर रहे प्रेरित

त्रिपुरा से निकली BSF की साइकिल रैली पश्चिम बंगाल के सिलीगुड़ी पहुंच गई है. इस साइकिल रैली के सिलीगुड़ी पहुंचने पर गर्मजोशी से स्वागत किया. रैली में BSF के 18 जवान शामिल हैं. ये साइकिल रैली 12 दिसंबर को कोलकाता पहुंचेगी. इस रैली का मकसद देश के बॉर्डर वाले इलाक़ों में जाकर वहां के लोगों से मिलना और उन्हें सेना में भर्ती होने के लिए प्रेरित करना है. साइकिल पर सवाल BSF के ये जवान दो हज़ार किलोमीटर का सफर पूरा करेंगे.

BSF's cycle rally started from Tripura and has reached Siliguri in West Bengal. Warmly welcomed this cycle rally on reaching Siliguri. 18 BSF personnel are involved in the rally. This cycle rally will reach Kolkata on 12 December.