scorecardresearch

BSF को मिली पहली महिला स्नाइपर, कड़ी ट्रेनिंग लेकर हासिल किया मुकाम... चर्चा चौराहा में देखिए खबरें और भी

BSF को पहली महिला स्नाइपर मिल गई. हिमाचल प्रदेश के मंडी की रहने वाली सब इंस्पेक्टर सुमन कुमारी ने ये इतिहास रचा. उन्होंने BSF के इंदौर सेंटर में आठ हफ़्तों तक स्नाइपर की कड़ी ट्रेनिंग ली और ये मुकाम हासिल किया. इसमें ख़ास बात ये रही कि 56 पुरुषों की ट्रेनिंग के बीच वो अकेली महिला थीं.इ तना ही नहीं देश में अब तक BSF में ये कोर्स किसी भी महिला जवान ने नहीं किया था.

BSF got its first woman sniper. Sub Inspector Suman Kumari, resident of Mandi, Himachal Pradesh, created this history. He took rigorous sniper training for eight weeks at BSF's Indore center and achieved this position.