scorecardresearch

India-Pakistan Border: माइनस 2 डिग्री पारा..रात का अंधेरा, भारत-पाकिस्तान सीमा पर बीएसएफ जवान हैं मुस्तैद

पहाड़ों में बर्फबारी के बीच पूरा उत्तर भारत शीतलहर की चपेट में हैं. ऐसे में राजस्थान के सीमावर्ती इलाके जैसलमेर में भी पारा गोते लगा रहा है. मौसम कोई भी हो...हालात कैसे भी हों...यहां भारत-पाकिस्तान सीमा पर बीएसएफ के जवान मुस्तैद हैं. जब ये पेट्रोलिंग के लिए निकलते हैं तो 0 डिग्री तक गिरता पारा.घना कोहरा भी इनके हौसलों के सामने पस्त हो जाता है.