scorecardresearch

सरहद पर जवानों की दिवाली, BSF कैंप में त्यौहार का जश्न

राजस्थान में जैसलमेर जिले में भारत-पाक सीमा पर BSF जवानों ने अपनी यूनिट के साथ दिवाली मनाई है.पांच तस्वीरें आपके सामने हैं.BSF जवानों ने बिल्कुल सीमा के पास रेतीली धरती पर मोमबत्तियां जलाकर जश्न मनाया.एक दूसरे को मिठाईयां खिलाई, इतना ही नहीं BSF जवानों ने खूबसूरत रंगोली भी बनाई. फूलझड़ियां और पटाखे जलाकर दिवाली की खुशियां मनाई.सीमा के इन प्रहरियों का कहना है कि देश की रक्षा करना है उनका परम कर्तव्य है.देखें ये रिपोर्ट.

BSF jawans celebrate Diwali with their units along the Indo-Pak border in the Jaisalmer district in Rajasthan. Five pictures are in front of you. BSF jawans celebrated by lighting candles on sandy soil just near the border. Feeding each other sweets, that's it. No, BSF jawans also made beautiful Rangoli. Celebrated Diwali by lighting flowers and crackers. These border guards say that it is their ultimate duty to protect the country. Watch the video to know more.