भारत-पाकिस्तान की सीमा पर जैसलमेर में बीएसएफ के जवान अपनों से दूर होली मना रहे हैं. सरहद की सुरक्षा में तैनात इन जवानों को घर नहीं जा पाने का मलाल तो है लेकिन देश सेवा की भावना इनके लिए सर्वोपरि है.. मातृभूमि की रक्षा के लिए तैनात बीएसएफ जवानों ने रंगों के त्योहार को सेलिब्रेट किया और देशवासियों को संदेश दिया कि हम हैं.आप आनंद से जश्न मनाइये..