scorecardresearch

Jammu and Kashmir के सांबा में BSF को मिली बड़ी कामयाबी, देखें देश की बड़ी खबरें

जम्मू कश्मीर के सांबा में BSF को एक बड़ी कामयाबी मिली. जवानों ने एक घुसपैठिए को ढेर कर दिया. बताया गया कि इसे पाकिस्तान की तरफ़ से भेजा गया था. जब भारतीय जवानों ने इसे सरेंडर के लिए कहा, तो उसने फायरिंग कर दी. इसके बाद जवाबी कार्रवाई में वो मारा गया.

BSF got a big success in Samba of Jammu and Kashmir. The soldiers killed an intruder. It was told that it was sent from Pakistan. When the Indian soldiers asked it to surrender, it fired. After this, he was killed in retaliation.