देश की बेटियां, बेटों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर सरहद की सुरक्षा में लगी में लगी हैं. BSF की महिला ब्रिगेड सिलचर में सीमा सुरक्षा में पूरी सतर्कता और मुस्तैदी से जुटी है. बीएसएफ की ये बेटियां आत्मनिर्भर भारत की पहचान हैं. देश की सरहदों पर बीएसएफ में महिलाओं की मौजूदगी ने दुश्मन खेमे में हाहाकार मचा रखा है. घुसपैठ हो या अवैध तस्करी की रोकथाम, देश की इन बेटियों ने दुश्मनों की नींद उड़ा दी है. सबसे तेज, शक्तिशाली और सतर्क होने के साथ-साथ सीमा पर तैनात महिला शाखा दुश्मनों के होश उड़ा देती हैं. देखें पूरी रिपोर्ट.
BSF women jawans are engaged in border security in Assam's Silchar. Women jawans have been deployed to prevent the smuggling of illegal substances into India. Watch this video to know more.