scorecardresearch

इस बार BSF महिला जवानों के हाथ ऊंटों का मार्च, 26 जनवरी को इंडिया गेट दिखाएंगी दम

आपको दुनिये के इकलौता ऊंट दस्ते से मिलवाते हैं ये ऊंट दस्ता वो दस्ता है जो न केवल बैंड के साथ राजपथ पर प्रदर्शन करने वाला है बल्कि सरहद पर रखवाली भी करता है. रंग-बिरंगे इस ऊंट दस्ते का कोई जवाब नहीं है. करीब 40 सालों से ये ऊंट दस्ता परेड में शामिल हो रहा है. इस बार कुछ खास होने वाला है. इस गणतंत्र दिवस की रौनक बढ़ाने के लिए BSF की महिला जवान ऊंट की कमान संभाल रही हैं.

Till now we all have seen only male soldiers patrolling on camels for border security in BSF, but now women soldiers have also joined it.