scorecardresearch

Budget 2024: विपक्ष ने लगाया आरोप, बिहार और आंध्र प्रदेश को विशेष पैकेज

लोकसभा में आज वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बजट पेश किया है. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बजट को समृद्धि लाने वाला बताया. वहीं विपक्ष ने इसे कुर्सी बचाने वाला बजट बताया. विपक्ष ने आरोप लगाया कि नीतीश कुमार की जेडीयू औऱ चंद्रबाबू नायडू की टीडीपी के समर्थन पर ही मोदी सरकार टिकी है इसलिए इस बजट में दिल खोलकर दोनों राज्यों को सौगातें दी गई हैं.

Finance Minister Nirmala Sitharaman has presented budget 2024 in Lok Sabha. PM Narendra Modi Said budget as one that will bring prosperity. opposition called it a budget that will save the chair of Narendra Modi Government. opposition alleged that the Modi government is dependent on the support of Nitish Kumar's JDU and Chandrababu Naidu's TDP. So, in this budget All Big benefits and Funds have been given to both states.