आज संसद में बजट पर बहस के दौरान विपक्ष और सत्ता पक्ष के बीच आर-पार के हालात बन गए. लोकसभा में नेता विपक्ष राहुल गांधी और बीजेपी सांसद अनुराग ठाकुर के बीच जातीय जनगणना को लेकर तीखी बहस हुई. इस बीच अखिलेश यादव ने राहुल गांधी का समर्थन किया और सत्ता पक्ष को कठघरे में खड़ा कर दिया.
Today, during the budget discussion in Parliament debate opposition and the ruling party. There was a heated debate in the Lok Sabha between Leader of Opposition Rahul Gandhi and BJP MP Anurag Thakur over the caste census. Meanwhile, Akhilesh Yadav supported Rahul Gandhi.