CAA लागू करने का अध्यादेश जारी करने के बाद सरकार ने अब एक पोर्टल लॉन्च किया है . इस पोर्टल के जरिए पाकिस्तान, बांग्लादेश और अफगानिस्तान से आए गैर-मुस्लिम भारत की नागरिकता के लिए आवेदन कर सकते हैं. CAA 2019 के तहत इन तीन देशों से आए हिंदू, सिख, जैन, बौद्ध, पारसी और ईसाई समुदाय के लोग भारत की नागरिकता पा सकते हैं.
After issuing the ordinance to implement CAA, the government has now launched a portal. Through this portal, non-Muslims from Pakistan, Bangladesh and Afghanistan can apply for Indian citizenship.