scorecardresearch

चलती कार में मोबाइल इस्तेमाल करना ज्यादा खतरनाक! California Department of Health की रिपोर्ट में दावा

आप इसे जरूरत कहिए या आदत. लेकिन हकीकत ये है कि मोबाइल के बिना एक पल भी गुजरना मुमकिन नहीं. सुबह उठते ही मोबाइल हाथों में आ जाता है और ये सिलसिला घर से दफ्तर तक चलता रहता है. यानी घर से निकलते हुए लिफ्ट में भी मोबाइल का इस्तेमाल होता रहता है और कार से दफ्तर जाते हुए भी मोबाइल बंद नहीं होता. यूं तो गाड़ी चलाते हुए मोबाइल का इस्तेमाल करने का सबसे बड़ा खतरा ध्यान भटकने का है. जिसकी वजह से हादसा हो सकता है, लेकिन आमतौर पर लोग नहीं जानते कि लिफ्ट में और चलती हुई कार में मोबाइल इस्तेमाल करने से ब्रेन ट्यूमर या कैंसर का खतरा हो सकता है. कैलिफोर्निया डिपार्टमेंट ऑफ हेल्थ की एक नई रिपोर्ट बताती है कि इस चलती हुई गाड़ी में मोबाइल से होने वाला रेडिएशन बहुत ज्यादा होता है, जो सेहत के लिए ठीक नहीं.

Call it a necessity or a habit. But the reality is that it is not possible to pass even a moment without mobile. As soon as you wake up in the morning, the mobile comes in your hands and this process continues from home to office. That is, while leaving the house, the mobile is used even in the lift and the mobile is not switched off even while going to the office from the car. As such, the biggest danger of using mobile while driving is distraction. Due to which an accident can happen, but generally people do not know that using mobile in the lift and in the moving car can lead to the risk of brain tumor or cancer. A new report by the California Department of Health states that the radiation from mobile in this moving vehicle is very high, which is not good for health.