scorecardresearch

Siachen पर तैनात होने वाली पहली महिला मेडिकल ऑफिसर बनी कैप्टन Fatima Wasim, सेना ने जारी किया वीडियो

कैप्टन फातिमा वसीम ने सियाचिन ग्लेशियर पर ऑपरेशनल पोस्ट पर तैनात होने वाली पहली महिला मेडिकल ऑफिसर बनकर इतिहास रच दिया है. फातिमा वसीम को 15 हजार 200 फीट की ऊंचाई पर स्थित ऑपरेशनल पोस्ट पर तैनाती मिली है. सियाचिन में तैनाती से पहले फातिमा वसीम को सियाचिन बैटल स्कूल में कड़ी ट्रेनिंग दी गई. दुनिया के सबसे ऊंचे युद्ध क्षेत्र पर भारत की इस जांबाज बेटी की तैनाती का फैसला कितना मुश्किल भरा रहा होगा. इसे इसी बात से समझ सकते हैं कि सेना ने पहली बार किसी महिला डॉक्टर को इस मुश्किल पोस्ट पर तैनात किया है.

Captain Fatima Wasim has created history by becoming the first woman medical officer to be posted at an operational post on the Siachen Glacier.