scorecardresearch

Viral News: समंदर में रील बनाने के चक्कर में फंस गई कार, बाल-बाल बची युवकों की जान

कच्छ में युवाओं की एक टोली दो कार के साथ समंदर किनारे पहुंची. फिर उन्होंने स्टंट करते हुए अपनी कारें समंदर के गहरे पानी में उतार दी. लेकिन तभी हाई टाइड आ गया, अचानक ऊंची-ऊंची लहरें उठने से दोनों कार और उसमें सवार लड़के फंस गए. वहां मौजूद गांव के लोगों की नजर समंदर में फंसी गाड़ियों पर पड़ी. जिसके बाद गांव वालों ने रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया और गाड़ी समेत सभी को सुरक्षित बाहर निकाल लिया.

A group of young men reached the sea shore with two cars in Kutch. Then they did stunts and landed their cars in the deep water of the sea. After which the villagers started a rescue operation and took everyone out safely including the car.