scorecardresearch

Punjab Children School: पंजाब के इस अस्पताल में बच्चों का दिल बहलाने के लिए दीवारों पर बनाए गए कार्टून, खिलौने की भी है व्यवस्था

ये कोई स्कूल नहीं है, ये अस्पताल का शिशु वार्ड है और तस्वीरें पंजाब के फरीदकोट की हैं. यहां पर बच्चों के लिए सिर्फ दीवारों पर कार्टून्स ही नहीं बनाए गए हैं. बल्कि उनके लिए खिलौने भी रखे गए हैं. फरीदकोट के गुरु गोविंद सिंह मेडिकल अस्पताल के शिशु वार्ड को बच्चों के हिसाब से डिजायन किया गया है. और शानदार तरीके सजाया गया है. ताकि बच्चों को यहां आने पर डर नहीं लगे. सिर्फ बच्चों को यहां खेलने के लिए ही सुविधा नहीं है. बल्कि नवजात से लेकर 18 साल के सभी बच्चों के हर तरह की मेडिकल सुविधा भी मौजूद है.

This is not a school, this is the infant ward of a hospital and the pictures are from Faridkot, Punjab. Here, not only cartoons have been made on the walls for the children. Rather, toys have also been kept for them. The infant ward of Guru Gobind Singh Medical Hospital in Faridkot has been designed keeping in mind the children.