scorecardresearch

Beggars Attack: देशभर में क्यों बढ़ रहे हैं भिखारियों के आतंक के मामले? देखिए रिपोर्ट

आज की खबर भिखारियों(Beggars) के आतंक से जुड़ी हुई है. देश के कुछ शहरों में भिखारियों का आतंक देखने को मिला है. जहां गुजरात(Gujarat) के सूरत(Surat) में गणेश पंडाल(Ganesh pandal) में तोड़फोड़ के मामले में दो भीख मांगने वाली महिलाओं को गिरफ्तार किया गया. जो अपने बच्चों के साथ मिलकर भीख मांगकर गुजारा करती हैं. वहीं यूपी(UP) के बिजनौर(Bijnor) में युवक पर चाकू से हमला किया, तो वहीं यूपी के ही संभल में भीख ना मिलने पर बच्चा चोरी करने की वारदात भी सामने आई. ये तो महज कुछ उदाहरण हैं और ऐसे न जाने कितने मामले हैं जिन पर अभी तक नजर नहीं पड़ी है. ऐेसे में जरूरी है कि हिंसा करने और आतंक मचाने पर उतारू भिखारियों का शिकार होने से पहले खुद सतर्क हो जाएं.