scorecardresearch

Nashik: मॉनसून में रहें बेहद सावधान, नासिक के अंजनेरी किले में फंसे पर्यटकों का किया गया रेस्क्यू

कई राज्यों में मॉनसून की भारी बारिश से लोग मुश्किलों में हैं. वहीं महाराष्ट्र के नासिक में अंजनेरी किले में घुमने पहुंचे कुछ लोगों का सामना सैलाब से हो गया. इसी तरह महाराष्ट्र के दूसरे इलाकों और राजस्थान में भी जोरदार बरसात से जगह-जगह अपने हौसले से लोग संकट से निपट रहे हैं. हिमाचल और उत्तराखंड में खराब मौसम को देखते हुए एहतियात भी बरती जा रही है.

People are facing difficulties due to heavy monsoon rains in many states. At the same time, some people who went to visit Anjaneri Fort in Nashik, Maharashtra faced floods.