scorecardresearch

International Yoga Day: योग दिवस पर देश भर में योग साधना का जश्न, जीएनटी ने दिखाए योग के रंग

देश भर में आज योग साधना का दिन योग दिवस के रुप में मनाया जा रहा है.जीएनटी भी आपको योग के रंग दिखा रहा है. योग दिवस पर योग के तमाम पहलुओं पर बातचीत करने के लिए हमारे साथ हैं. सर्जन और आईएचएलडी के फाउंडर डॉक्टर राहुल चंदोला, योगगुरु एवं नवयोगा के फाउंडर डाक्टर नवदीप जोशी, फिजिकल एजुकेशन फाउंडेशन ऑफ इंडिया के नोएडा तरुण शर्मा, लाइफ कोच के लेखक और योग ट्रेनर सुभाष चन्ना, और योग गुरु अक्षय राठी.

Today, the day of Yoga Sadhana is being celebrated as Yoga Day across the country. GNT is also showing you the colors of Yoga. Join us to discuss all aspects of Yoga on Yoga Day. Dr. Rahul Chandola, surgeon and founder of IHLD, Dr. Navdeep Joshi, founder of Yogguru and Navyoga, Noida Tarun Sharma of Physical Education Foundation of India, Life Coach author and yoga trainer Subhash Channa, and yoga guru Akshay Rathi.