केंद्र की मोदी सरकार ने एक देश-एक चुनाव को लेकर एक कमेटी का गठन किया है. पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद को इस कमेटी का अध्यक्ष बनाया गया है. ये कमेटी देश में लोकसभा और राज्यों के विधानसभा चुनाव एक साथ कराने के लिए एक ड्राफ्ट तैयार करेगी. ड्राफ्ट बनाने करने के लिए कमेटी देश के तमाम राजनीतिक दलों के साथ साथ एक्सपर्ट और आम लोगों से सलाह मशविरा करेगी. सरकार ने ये कमेटी ऐसे समय बनाई है, जब इस बात की चर्चा जोर पकड़ रही है कि 18 सितंबर से बुलाए गए संसद के विशेष सत्र में एक देश-एक चुनाव को लेकर बिल लाया जा सकता है. पीएम मोदी अक्सर एक देश-एक चुनाव की वकालत करते रहे हैं, पिछले महीने राज्यसभा में चर्चा के दौरान भी उन्होंने एक देश-एक चुनाव को समय की जरूरत बताया था.
The Modi government at the Center has formed a committee regarding one country, one election. Former President Ramnath Kovind has been made the chairman of this committee. This committee will prepare a draft to hold simultaneous Lok Sabha and state assembly elections in the country. To prepare the draft, the committee will consult all the political parties of the country as well as experts and common people.