देश के 131 शहरों में से 95 शहरों की हवा की गुणवत्ता (India Air Quality) में पहले की तुलना में काफी हद तक सुधार हुआ है जबकि 21 शहरों में 'PM10' पर दो साल पहले ही टारगेट पूरा कर लिया गया है. इसको लेकर केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (Centre Pollution Control Board CPCB) की ओर से एक रिपोर्ट जारी की गई है जिसमें कई शहरों में वायु प्रदूषण (Air Pollution) में कमी की बात कही गई है.