चैत्र नवरात्रि की तैयारियां शक्ति पीठों और माँ दुर्गा के मंदिरों में शुरू हो गई हैं. काशी विश्वनाथ धाम में भारी भीड़ को देखते हुए प्रशासन ने गर्मी से बचाव और सुरक्षा के विशेष इंतजाम किए हैं. भक्तों की सुविधा के लिए जर्मन हैंगर और मिस्ट फैन लगाए गए हैं. गणगौर उत्सव के रंग भी देखने को मिल रहे हैं, जहाँ महिलाओं ने अखंड सुहाग और सुयोग्य वर के लिए प्रार्थना की.