scorecardresearch

Chandigarh: Passport बनवाने वालों के लिए अच्छी ख़बर, आवेदकों के लिए वैन सेवा हुआ शुरू

चंडीगढ़ में पासपोर्ट बनवाने वालों के लिए एक अच्छी ख़बर आई. अब पासपोर्ट बनवाने के लिए उन्हें दफ़्तरों के चक्कर लगाने की ज़रूरत नहीं होगी. दरअसल विदेश मंत्रालय की ओर से वहां पासपोर्ट सर्विस एक्सीलेंस वैन की शुरुआत की जा रही है. इसकी मदद से पासपोर्ट बनवाने वाले आवेदकों को अब उंगलियों के निशान और तस्वीर खिंचवाने के लिए महीनों इंतज़ार नहीं करना पड़ेगा...दावा है कि इस वैन की मदद से पासपोर्ट रजिस्ट्रेशन का पूरा काम महज 7 दिनों के अंदर हो जाएगा.

There is a good news for those getting passport made in Chandigarh. Now they will not need to visit offices to get passport made. Actually, Passport Service Excellence Van is being started there by the Ministry of External Affairs.