देश के अलग अलग शहरों से कुत्तों के हमले और लोगों को काटने की घटनाएं सामने आती रहती हैं. इसी को ध्यान में रखते हुए चंडीगढ़ नगर निगम ने कुत्तों से लोगों की सुरक्षा के लिए एक बड़ा कदम उठाने का फैसला किया है. चंडीगढ़ नगर निगम कुत्ता पालने के लिए एक नया नियम बनाने जा रहा है. इस नियम के तहत कुत्तों की छह खतरनाक ब्रीड को घरों में पालने की अनुमति नहीं होगी. इन खतरनाक ब्रीड में अमेरिकन बुल डॉग, अमेरिकन पिटबुल, बुल टेरियर, केन कोर्सो, डोगो अर्जेंटीनो और रॉटविलर शामिल है. 17 अक्टूबर को होने वाली नगर निगम की बैठक में डॉग पॉलिसी में बदलाव करने के लिए ये प्रस्ताव रखा जाएगा. अगर ये नियम बनता है तो फिर लोग इन छह खतरनाक ब्रीड को नहीं रख पाएंगे और नियम तोड़ने पर उनके खिलाफ एक्शन लिया जाएगा.
Chandigarh Municipal Corporation is going to make a new rule for dog keeping. Six dangerous breeds of dogs will not be allowed to be kept in homes.