scorecardresearch

Chandrayaan 3 Silver Rakhi: सूरत में चांदी की चंद्रयान वाली राखियों की डिमांड, बाजार में मोदी-योगी की राखियां भी मौजूद

गुजरात के सूरत में भी भाई-बहन के पवित्र रिश्ते के डोर का प्रतीक राखी को लेकर खास तैयारी की गई है. बाजार में रंग बिरंगी राखियों के साथ चंद्रयान 3 वाली राखियां भी लोगों के आकर्षण का केन्द्र बनी हुई हैं. दूसरी तस्वीर में आप देख सकते हैं कि रक्षाबंधन के त्योहार को लेकर सूरत के ज्वेलर्स ने भी विशेष इंतजाम किया है.

Chandrayaan rakhis made of silver have been made in Surat. Gold and Lebron diamond rakhis are also in demand. Apart from this, the ashes of Modi-Yogi are also present. Which people are liking a lot. There is also a crowd in the market.