scorecardresearch

कोरोना काल में लोगों की फाइनेंशियल आदतों में हुए बड़े बदलाव, 10 गुना बढ़ी फ्यूल कार्ड्स की डिमांड

कोरोना काल ने देश और दुनिया के लोगों की आदतों में कई बदलाव किए हैं. लोगों के वित्तीय व्यवहार में भी महामारी के दौरान बड़े बदलाव आए हैं. फ्यूल कार्ड्स जैसे खास क्रेडिट कार्ड्स की डिमांड करीब 10 गुना बढ़ गई है. इससे देश में इस्तेमाल हो रहे कुल क्रेडिट कार्ड में फ्यूल कार्ड्स की हिस्सेदारी बढ़कर 13.1 फीसदी हो गई है. पिछले साल तक कुल क्रेडिट कार्ड में फ्यूल कार्ड्स की हिस्सेदारी 4.95 परसेंट थी. बैंक बाजार की मनीमूड रिपोर्ट में कई और दिलचस्प आंकड़े सामने आए हैं. देखें पूरी रिपोर्ट.

There have been major changes in people's financial behavior during the COVID pandemic. The demand for special credit cards like fuel cards has risen by 10 times. Watch this report to know more about this story.