scorecardresearch

बदल रही Jammu Kashmir की तस्वीर, राजौरी कांडी हाइवे पर बन रहे दो ब्रिज

जब से जम्मू-कश्मीर से धारा 370 हटी है. तस्वीरें बदलनी शुरु हो गई है. लोगों को रोजगार तो मिल ही रहा है. आवाजाही में भी आसानी हो रही है. जम्मू-कश्मीर में सबसे ज्यादा जोर इंफ्रास्ट्रक्चर के विकास पर दिया जा रहा है. ताकि सीमावर्ती इलाकों में सैन्य अभियान में दिक्कत ना हो. साथ ही यहां की खूबसूरती को निहारने पर्यटक भी आसानी से पहुंच सकें.

Ever since Article 370 has been removed from Jammu and Kashmir. The pictures have started changing. People are getting employment anyway. There is also ease in movement. Maximum emphasis is being laid on the development of infrastructure in Jammu and Kashmir. So that there is no problem in military operations in the border areas. Along with this, tourists can also reach easily to see the beauty of this place.