Chardham Yatra 2025: 2 मई से केदारनाथ यात्रा की शुरुआत होने वाली है. इसके साथ ही चारधाम यात्रा का आगाज हो जाएगा. लिहाजा प्रशासन ने यात्रा की तैयारियां जोर शोर से शुरू कर दी है. यात्रा मार्ग पर पड़े बड़े बड़े ग्लेशियर को काटकर रास्ता साफ करने का काम तेजी से जारी है. इस काम में 50 मजदूरों को लगाया गया है..इस बार श्रद्धालुओं के लिए स्वास्थ्य सुविधाएं मुहैया कराने पर ज्यादा जोर दिया जा रहा है.