scorecardresearch

Chardham Yatra: 30 अप्रैल से होगी शुरू, जानें कपाट खुलने की तारीख.. प्रशासन कर रहा आपदा प्रबंधन का अभ्यास

चारधाम यात्रा शुरू होने में केवल 6 दिन शेष हैं, गंगोत्री-यमुनोत्री के कपाट 30 अप्रैल, केदारनाथ के 2 मई और बद्रीनाथ के 4 मई को खुलेंगे. इस यात्रा से पहले, जिसमें लाखों श्रद्धालु आते हैं, गढ़वाल मंडल के हरिद्वार और उत्तरकाशी जिलों में आपदा प्रबंधन की तैयारियों का जायजा लेने के लिए मॉक ड्रिल आयोजित की गईं. हरिद्वार में भगदड़ और गंगा में डूबने की स्थिति का, जबकि उत्तरकाशी में बादल फटने और वाहन नदी में गिरने जैसी आपदा का अभ्यास किया गया, जिसमें NDRF, SDRF, पुलिस और मेडिकल टीमों ने भाग लिया. हरिद्वार के एसडीएम जितेंद्र कुमार ने कहा, "यह मॉक ड्रिल है, इसका असेसमेंट होगा, कहाँ पे कमी आ रही है उसको ओवरकम किया जाएगा."