उत्तराखंड में चारधाम यात्रा की तैयारियां ज़ोरों पर हैं, जिसके लिए रुद्रप्रयाग और पौड़ी गढ़वाल में मॉक ड्रिल की गई. 30 अप्रैल से गंगोत्री-यमुनोत्री के कपाट खुलने के साथ यात्रा शुरू होगी, जिसके लिए 19 लाख से अधिक रजिस्ट्रेशन हो चुके हैं और स्वास्थ्य विभाग ने विस्तृत एडवाइजरी जारी की है. एक अधिकारी ने बताया कि 55 वर्ष से अधिक आयु के यात्रियों से अंडरटेकिंग ली जा रही है ताकि वे उचित एक्लिमेटाइजेशन करें और उन्हें जरूरी सलाह दी जा सके.