scorecardresearch

Chardham Yatra: उत्तराखंड में चारधाम यात्रा 30 अप्रैल से शुरू, सुरक्षा...ट्रैफिक, मेडिकल के पुख्ता इंतजाम

उत्तराखंड में चारधाम यात्रा का शुभारंभ 30 अप्रैल को अक्षय तृतीया के अवसर पर होने जा रहा है, जिसकी शुरुआत गंगोत्री और यमुनोत्री धाम के कपाट खुलने से होगी. पिछले साल के 48 लाख यात्रियों के मुकाबले इस बार रिकॉर्ड संख्या में श्रद्धालुओं के आने की उम्मीद है, जिसके लिए सरकार ने सुरक्षा, यातायात और स्वास्थ्य सुविधाओं के व्यापक प्रबंध किए हैं. यात्रा मार्ग को सुपरजोन, जोन और सेक्टरों में बांटा गया है, अतिरिक्त पुलिस बल, मोबाइल यूनिट्स, और मेडिकल सहायता दल तैनात किए गए हैं, साथ ही कहा गया है, 'यदि सूचना मिलेगी तुरंत हम घटना स्थल पहुँचेंगे और तुरंत जो भी हमें वहाँ सीन मिलेगा, उसी हिसाब से हम तुरंत अपनी कार्रवाई करेंगे.'