उत्तराखंड में चारधाम यात्रा के दौरान धामों के 50 मीटर के दायरे में यात्रियों द्वारा रील, बनाने पर प्रतिबंध लगाया गया है, बावजूद इसके लोग रील बना रहे हैं. डीजीपी की सख्ती के बाद अब उत्तराखंड पुलिस रील बनाने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई कर रही है. रील बनाने वालों का मोबाइल लेकर उनकी रील डिलीट की जाती है और उन पर जुर्माना भी लगाया जाता है.
During the Chardham Yatra in Uttarakhand, a ban has been imposed on making reels by the pilgrims within 50 meters of the Dhams, despite this people are making reels.