scorecardresearch

Fraud: विदेश में नौकरी करने का सपना देखने से पहले हो जाए सावधान! देखें जालसाजी का अनोखा तरीका

हिंदी फिल्म का 'गाना जाना था जापान पहुंच गये चीन...यूपी के तीन इंजीनियरों के साथ उस समय सच हो गया. जब अच्छी नौकरी झांसा देकर कबूतरबाजों ने उन्हें मलेशिया की जगह म्यांमार पहुंचा दिया...लेकिन म्यांमार पहुंचते ही उन्हें बंधक बना लिया गया. उनके साथ मारपीट की जाने लगी और साइबर ठगी करने के लिए उनसे 15 से 17 घंटे तक काम लिया जा रहा है और जब वो इससे इनकार करते हैं तो उन्हें इलेक्ट्रिक शॉक भी दिया जाता है. बंधक बनाए गए दो युवकों ने एक वीडियो भेजकर परिवार और सरकार से वापस लाने की गुहार लगाई है. लिहाजा ऐसे कबूतरबाजों के झांसे में आने से खुद सतर्क हो जाएं.

In this Video, Pigeon hunters lured two people to Myanmar instead of Malaysia by luring them with a good job and then took them hostage. To commit cyber fraud, they are being made to work for 15 to 17 hours and when they refuse to do so, they are also given electric shock.