scorecardresearch

Chennai के ज्वेलर्स का कमाल! गर्मी से बचाने के लिए बनाया चांदी का पंखा और फ्रिज, देखें वीडियो

देशभर के मौसम का हाल तो आप जानते हैं, लेकिन पहले बात उस पंखे और फ्रिज की...जो गर्मी के इस मौसम में शोहरत बटोर रहे हैं. दरअसल ये पंखे और फ्रिज चांदी से बने हैं और इन्हें चेन्नई के एक जूलर ने तैयार करवाया है. यूं तो सिल्वर वेयर के कई प्रॉडक्ट इस शोरूम में मौजूद हैं लेकिन चांदी का पंखा, फ्रिज और मिक्सी ग्राहकों को खूब लुभा रहे हैं.

In This Video, Fans and fridge are made of silver and have been prepared by a jeweler of Chennai. Although many silver ware products are present in this showroom, the silver fan, fridge and silver are attracting the customers a lot.