scorecardresearch

चेरी की खेती करने वाले किसानों के चेहरे खिले, 20 दिन पहले शुरू हुआ सीजन

शिमला में चेरी की खेती करने वाले इस बार बहुत खुश हैं क्योंकि इस बार चेरी का सीज़न 20 दिन पहले शुरु हो गया है. आमतौर पर, मई में चेरी का फल पकना शुरु होता है और जून के आखिर या फिर जुलाई तक वो पूरी तरह तैयार हो जाती है. लेकिन इस बार बार शुरु जून में ही चेरी बाज़ारों तक पहुंचने लगी और किसानों को उसके अच्छे दाम भी मिल रहे हैं. देखें रिपोर्ट.

Cherry farmers are happy this time because the season has arrived 20 days ahead of the normal time. Generally, cherry fruit begins to ripen in May and is fully ripe by the end of June or July. Watch this report.