scorecardresearch

देशभर में छठ पूजा की धूम, पूजन सामग्री से पटे बाजार, देखें

दिल्ली से लेकर बिहार तक छठ महापर्व की धूम है. छठ पूजा के सामानों से बाजार आबाद हैं. घाटों पर रौनक बढ़नी शुरु हो गई है. आज छठ का दूसरा दिन है. पहले मान्यता थी कि सूर्य उपासना का महापर्व छठ बिहार-झारखंड और पूर्वी उत्तरप्रदेश के कुछ जिलों में मनाया जाता है लेकिन समय बदलने के साथ ही इस महापर्व ने सीमाओं के बंधन को तोड़ा है. आज दिल्ली, मुंबई जैसे मेट्रो शहरों में छठ की छटा देखते ही बनती है. बाजार सज चुके हैं, खरीदारी अंतिम दौर में हैं. देखें बाजारों का हाल.

Today is the second day of Chhath Puja, a four-day long Hindu festival that began on Monday with the rituals of Nahay Khay. On the second day of Chhath called Kharna day, vratis do not eat anything or drink water until puja. Watch this video to see how markets are flooded with various puja items.