scorecardresearch

International Yoga Day: ऐसा गांव, जहां बुजुर्ग से लेकर बच्चे...सभी करते हैं योग, जानिए इसके बारे में

अब आपको कराएंगे एक ऐसे गांव की सैर कराते हैं जो योग वाले गांव के रूप में चर्चित है. क्योंकि इस गांव के घर-घर में लोग योग करते हैं. आपने सुना होगा कि योगः कर्मसु कौशलम...यानी योग से काम में कुशलता आती है. योग का अर्थ है कुशलता से कोई काम करना. इस अर्थ को छत्तीसगढ़ के एक गांव के लोगों ने चरितार्थ कर दिया है. योग पथ पर चलते हुए यहां के लोग अपना विकास कर रहे हैं. योग उनकी जिंदगी में कैसे बदलाव लग रहा है.

In This Video, Chhattisgarh Raipur where everyone from the elderly to children, women to men practice yoga. The people of this village have transformed their lives through yoga. This village is also known as Yoga village. Know what is special about this village.