योगी आदित्यनाथ की सरकार अपने दूसरे कार्यकाल में विंध्याचल कॉरिडोर का निर्माण शुरू करेगी. इसे विकसित करके विश्वस्तर का पर्यटन स्थल बनाने का इरादा है. इसके जरिए सरकार पर्यटन और रोजगार बढ़ाकर सूबे के विकास का वायदा भी निभाएगी. 2021 में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने विंध्य कॉरिडोर का शिलान्यास किया था. अभी ये धाम बेहद तंग इलाके में है, अतिक्रमण ने मंदिर को घरों और दुकानों के पीछे छुपा दिया है. इसके लिए 500 मकानों और दुकानों को सहमति के साथ तोड़ा जाएगा. देखें पूरी खबर.
Chief Minister Yogi Adityanath’s dream project of the Vindhyachal corridor will be BJP's focus in the second term. Union home minister Amit Shah laid the foundation stone for the Vindhyachal Corridor in 2021. Watch this video to know all about this project.