महाकुंभ 2024 का समापन आज होगा. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ प्रयागराज पहुंचेंगे और गंगा पूजन करेंगे. वे सफाईकर्मियों और अन्य कर्मचारियों को सम्मानित करेंगे. मेला क्षेत्र अब खाली हो गया है, लेकिन कुछ श्रद्धालु अभी भी स्नान कर रहे हैं. मुख्यमंत्री का पूरा दिन का कार्यक्रम तय है, जिसमें संगम, अरैलघाट, हनुमान मंदिर और मीडिया से मुलाकात शामिल है. 66 करोड़ से अधिक लोगों ने इस महाकुंभ में भाग लिया.