scorecardresearch

मोबाइल में खोते बचपन को बचाने की मुहिम, बच्चों को चाक पर दीये गढ़ने की सीख

आजकल मां बाप का सबसे बड़ा चैलेंज है parenting. तकनीक के इस दौर में अच्छी शिक्षा भी ज़रुरी है और तकनीकी जानकारी भी. लेकिन बच्चों का मोबाईल क्रेज़ इतना ज्यादा है कि मां बाप के लिए उसे हटा पाना मुश्किल हो रहा है.तकनीक के इस दौर ने सबसे ज्यादा असर बपचन पर डाला है.मोबाइल ही अब बच्चों की दुनिया बन गया है.ऐसे में कुछ लोग बच्चो की मासूमियत और उनका बचपन बचाने में जुटे हैं.जहां बच्चों को मोबाइल की दुनिया से दूर मिट्टी से दोस्ती करना सिखाया जा रहा है. देखें ये रिपोर्ट.

In this era of technology, a good education is a necessary and technical knowledge too. But the mobile craze of children is so much that it is difficult for the parents to remove it. They are busy saving innocence and their childhood. Where children are being taught to be friends with the soil away from the mobile world. Watch the video to know more.