scorecardresearch

गंभीर हो रहे यूक्रेन के हालात, भारतीय बच्चों को भी करना पड़ रहा परेशानियों का सामना

भारत सरकार की ओर से यूक्रेन में फंसे लोगों को निकालने के लिए ऑपरेशन गंगा चलाया जा रहा है. यूक्रेन में फंसे भारतीयों को सुरक्षित वापस लाने के लिए अब मोदी सरकार (Evacuation Mission of Indian Students) ने नई रणनीति बनाई है. यूक्रेन में फंसे बच्चों की बात करें तो वह काफी दिक्कतों का सामना कर रहे हैं. बच्चों का कहना है कि वहां पर खाने और पानी की व्यवस्था नहीं है. देखें जीएनटी की खास रिपोर्ट.

Operation Ganga is being run by the Government of India to rescue the people trapped in Ukraine. Now the Modi government (Evacuation Mission of Indian Students) has made a new strategy to bring back the stranded Indians in Ukraine. Talking about the children trapped in Ukraine, they are facing a lot of problems. The children say that there is no arrangement of food and water there.