scorecardresearch

Chillai Kalan: कश्मीर में पड़ने लगी कड़ाके की सर्दी, बर्फबारी से वादियां हुईं गुलजार

चिल्लई कलां ऐसा वक्त है जिसमें भीषण सर्दी पड़ती है. चिल्लई कलां की अवधि 40 दिनों की होती है. चिल्लई कलां की शुरूआत 21 दिसंबर से शुरु होती है. कड़ाके की ठंड के बावजूद चिल्लई कलां को अच्छा वक्त माना जाता है. क्योंकि इस दौरान बर्फ गिरने के कारण जलस्रोत सालभर भरे रहते हैं. और पीने के पानी की कमी नहीं होती.

Chillai Kalan is getting yelled at. Before this, there is a festive atmosphere in Shopian. It is extremely cold during Chillai Kalan. Therefore, people make preparations in advance to spend this time.