scorecardresearch

चीन का शक्तिशाली नॉन-न्यूक्लियर बम बनाम भारत का 'स्पाइस', जानें महाविनाशक हथियारों की ताकत

चीन ने एक शक्तिशाली नॉन-न्यूक्लियर हाइड्रोजन बम का सफल परीक्षण किया है, जो पारंपरिक परमाणु बमों से अलग है और केमिकल रिएक्शन से प्रचंड गर्मी पैदा करता है. साउथ चीन मॉर्निंग पोस्ट के मुताबिक, 'दो किलोग्राम के बम ने दो सेकंड से ज्यादा समय तक करीब 1000 डिग्री सेल्सियस तापमान का आग का गोला पैदा किया'. यह बम कम लागत और कम रेडिएशन के साथ अधिक नुकसान पहुंचाने की क्षमता रखता है. दूसरी तरफ, भारत ने 26 फरवरी 2019 को बालाकोट एयर स्ट्राइक में पाकिस्तान स्थित आतंकी ठिकानों पर इजरायल निर्मित स्पाइस 2000 बम का इस्तेमाल किया था, जिसने जैश-ए-मोहम्मद के कैंपों को सफलतापूर्वक नष्ट कर दिया था.