scorecardresearch

भारत से कीड़ा जड़ी चुराना चाहता है चीन, 20 लाख रुपए किलो बिकती है ये जड़ी बूटी

हिन्दुस्तान के पास एक ऐसी जड़ी बूटी है, जिसके पीछे चीन लम्बे समय से पड़ा हुआ है. इंडियन थिंक टैंक IPSCS की एक रिपोर्ट सामने आई है. जिसमें कहा गया है कि चीनी सैनिक अरुणाचल प्रदेश में कीड़ा जड़ी चुराने के लिए भारतीय सीमा को लांघ जाते हैं. सवाल है कि इस कीड़ा जड़ी में ऐसी क्या खास बात है जिसे हासिल करने के लिए चीनी सैनिक भारतीय सरहद के अंदर घुस जाने से भी नहीं कतराते हैं.

This unique herb is more expensive than gold, know why China wants to steal the herb.