scorecardresearch

CM Bhagwant Mann की शादी में चुनिंदा मेहमानों को दिया गया न्यौता, केवल 100 लोगों के है खाने की व्यवस्था

पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान की शादी में चुनिंदा मेहमानों को न्यौता दिया गया है. जानकारी के मुताबिक यहां केवल 100 लोगों के खाने की व्यवस्था की गई है. 48 साल के मुख्यमंत्री भगवंत मान की शादी में घर वालों और करीबी रिश्तेदारों के अलावा दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल के साथ आम आदमी पार्टी के कुछ बड़े नेता शामिल होंगे. आपको बता दें कि भगवंत मान की ये दूसरी शादी है.

Selected guests have been invited to the wedding of Punjab Chief Minister Bhagwant Mann. According to the information, arrangements have been made for food for only 100 people here.