scorecardresearch

अब देश में 'बत्ती गुल' का डर नहीं, अक्टूबर में कोयले के स्टॉक में हुई बढ़ोत्तरी

देश की लिए राहत की खबर है.अब बिजली संकट से देश को नहीं जूझना पड़ेगा.अक्टूबर में कोयले का स्टॉक बढ़ गया है, वहीं नवम्बर के आखिर तक ये स्टॉक और भी ज्यादा हो जाएगा. ऐसे में बत्ती गुल होने का डर नहीं रहेगा. कोयला संकट की वजह से पिछले महीने बिजली संकट की समस्या उत्पन्न हो गई थी.सरकार तक के हाथ पांव फूल गए थे.उद्योग-धंधों की रफ्तापर भी बेक्र लग गया था, लेकिन अब बिजली की कमी नहीं होने वाली है.क्योंकि कोयले का स्टॉक बढ़ गया है. देखिए ये रिपोर्ट.

Now the country will not have to deal with the power crisis. In October, the stock of coal has increased, while by the end of November this stock will be even more. In such a situation, there will be no fear of the lights going off. The problem of power crisis had arisen last month due to the coal crisis. Watch the full video to know more.